CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता, 14 फरवरी। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एपेक्स जेसीसी (Apex JCC) की बैठक 25 फरवरी को कोलकाता स्थित मुख्यालय में होगी।

बैठक में कोल इंडिया के चेयरमैन, अनुषंगीक कंपनियों के सीएमडी सहित श्रमिक संगठनों से रमेंद्र कुमार (एटक), नाथूलाल पांडेय (एचएमएस), केएल रेड्डी (बीएमएस), डीडी रामनन्दन (सीटू) और सीएमओएआई से सर्वेश सिंह सम्मिलित होंगे।

बैठक में उत्पादन, उत्पादकता, वसूली, कोयले की गुणवत्ता, संसाधनों की उपयोगिता, खर्च और लाभ आदि विषयों पर चर्चा होगी।

  • Website Designing