बिलासपुर। एसईसीएल (SECL) के निदेशक तकनीकी (संचालन/योजना परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने बिश्रामपुर क्षेत्र (Bishrampur area) की आमगांव, केतकी व रेहर खदान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरान्त ट्रांजिट कैम्प में उन्होंने बिश्रामपुर क्षेत्र के विभागाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक ली; जिसमें उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता युक्त कोयला प्रेषण पर विशेष चर्चा के साथ ही भविष्य की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

निदेशक बैठक के तुरंत बाद रात्रि में केन्द्रीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुँचे। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी साथ रहे।

  • Website Designing