कोलकाता, 23 फरवरी। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के इम्पैनल अस्पतालों (Empanelled Hospitals) की संख्या में बढ़ोतरी हुई। फरवरी 2025 में 10 नए अस्पताल सूचीबद्ध हुए हैं। इसके साथ ही इम्पैनल हॉस्पिटल की संख्या 434 हो गई है। 10 जो नए अस्पताल जोड़े गए हैं इनमें सर्वाधिक चार छत्तीसगढ़ में है।
इसे भी पढ़ें : SECL दीपका मेगाप्रोजेक्ट में नये साइलो और रैपिड लोडिंग सिस्टम से रेक लोडिंग शुरू
20 फरवरी, 2025 को कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने नारायण समूह के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के तहत नारायण हेल्थ लिमिटेड ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के माध्यम से बैंगलोर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज हृदय संबंधी उपचार का लाभ मिलेगा तथा जटिल सर्जरी भी हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें : कोयला गुणवत्ता में सुधार से एसईसीएल को हुआ 53 करोड़ रुपए का फायदा
यहां बताना होगा कि इम्पैनल अस्पतालों में सेवानिवृत्त अधिकारियों और गैर-अधिकारियों तथा उनके जीवनसाथी, सीआईएल और उसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को उपचार का लाभ मिलता है। फरवरी 2025 में ये 10 नए अस्पताल सूचीबद्ध किए गए :
- Bangalore : Narayana lnstitute of Cardlac Sciences (20.02.2025)
- Bilaspur : ShriShishu Bhawan (18.02.25)
- Bilaspur : Juneja Eye Hospital (18.02.25)
- Gurgaon : Narayana Superspeciality Hospital (18.02.25)
- Kolkata : Disha Eye Hospltals Pvt. Ltd. (18.02.25)
- Manendragarh : Shree Ram Hospitaland Eye Care Centre (18.02.25)
- New Delhi : Aakash Healthcare Super Specialty Hospital (18.02.25)
- Raipur : SMC Heart lnstitute And tVF Research Centre (18.02.25)
- Varanasi : Arvachin Hospital (18.02.25)
- Visakhapatnam : lndus Hospitals (18.02.25)