WCL के निदेशक (कार्मिक) डा. हेमंत शरद पांडे ने आज वणी नार्थ क्षेत्र के बाद माजरी क्षेत्र का दौरा किया । वहां उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक द्वारा उन्हें पॉवर पॉइंट प्रेजेटेंशन के माध्यम से क्षेत्र के उत्पादन, उत्पादकता, कल्याण संबंधित गतिविधियों, रोजगार मामले, कानूनी लंबित मामलों के बारे में अवगत कराया।
इसके उपरांत डा. पांडे ने समस्त कार्मिक अधिकारियों, नव नियुक्त अधिकारियों तथा समस्त यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने माजरी क्षेत्र द्वारा चिकित्सालय तथा NM UG टू OC खदान का निरीक्षण भी किया तथा उन्होंने उत्कृष्ठ कर्मियों को सम्मानित किया। डा. पांडे के साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय एवं क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे ।