संबलपुर, 25 फरवरी। कोल इंडिया (CIL) अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) ने 200 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन को पार कर लिया है। कंपनी उत्पादन का रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है।
इसे भी पढ़ें : Coal India : एपेक्स जेसीसी की बैठक में मेडिकल अनफिट का मुद्दा उठा
एमसीएल ने पिछले वर्ष की तुलना में 10.1 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है। पिछले वर्ष की तुलना में 30 दिन पहले ही 200.15 एमटी का उत्पादन का आंकड़ा दर्ज किया गया है।
इस उपलब्धि पर प्रबंधन ने कहा कि यह मील का पत्थर देश के लिए एक विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। कंपनी निरंतर प्रगति और नवाचार के साथ भारत के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने एमसीएल प्रबंधन को बधाई दी है।
इसे भी पढ़ें : WCL भी कमॅर्शियल कोल ब्लॉक की दौड़ में, HMS नेता शिवकुमार ने उठाया सवाल
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के समक्ष चालू वित्तीय वर्ष के लिए 225 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्स है। कंपनी के उत्पादन की रफ्तार को देखते हुए यह माना जा रहा है लक्ष्य के आंकड़े को पार कर लिया जाएगा। एमसीएल सीआईएल की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है।