कोलकाता, 28 फरवरी। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) प्रबंधन ने सामान्य मजदूर के पदनाम में बदलाव किया है। “सामान्य मजदूर“ (General Mazdoor) अब “सामान्य सहायक“ (General Assistant) कहलाएंगे।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय का मुंबई में कमॅर्शियल माइनिंग को लेकर रोड शो, अब भूमिगत खदानें भी होंगी नीलाम
यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई- XI (JBCCI- XI) की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में कैट में “जनरल मजदूर“ के नए नामकरण को लेकर चर्चा हुई थी और सहमति बनी थी। इसी के तहत सीआईएल प्रबंधन ने श्रेणी-1 में गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों का नामकरण “सामान्य मजदूर“ के स्थान पर “सामान्य सहायक“ किया गया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया के इस कदम से NCL को 3,877 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा
28 फरवरी को इस आशय का कार्यालय ज्ञापन कंपनी के महाप्रबंधक (श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी ने जारी किया है।