झारखंड में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) के डीजीएम की गोली हत्या कर दी गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक (DGM) गौरव कुमार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया। शनिवार सुबह दफ्तर जाने के दौरान हमलावरों ने गौरव कुमार को निशाना बनाया।
गौरव कुमार एनटीपीस कोल परियाजना के केरेडरी में डिस्पैच विभाग के डीजीएम के पद पर कार्यरत थे। उनकी हत्या उस वक्त की गई जब वे घर से आफिस जाने निकले थे। उनकी स्कॉर्पियो हजारीबाग के फतहा चौक के पास जैसे ही पहुंची बाइक सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर उन्हें गोली मार दी। उन्हें तत्काल असपताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे।

आशंका व्यक्त की जा रही है हत्या के पीछे कोल माफियाओं का हाथ है। इलाके में आए दिन लेवी को लेकर अपराधिक घटनाएं होती हैं।