वेदांता समूह (Vedanta Group) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोस्ट किया और महिलाओं की क्षमताओं को लेकर अपनी रखी, उन्होंने लिखा :
मैं सच्चे दिल से मानता हूँ कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य दो मज़बूत स्तंभों पर टिका होता है: technology और महिलाएँ।
यह AI, automation और sustainability का दौर है, और यही दो शक्तियाँ हमें आगे ले जा रही हैं।
वेदांता में, हमने हमेशा इस बात को समझने और अपनाने की कोशिश की है। भारी industrial automation से लेकर health तक, हमें हमारे Spark initiative के तहत अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में 61 महिला एंटरप्रेन्योर्स द्वारा संचालित प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने का अवसर मिला।
इन नई पीढ़ी के बिज़नेस के पीछे कुछ शानदार महिलाएँ हैं— शर्बारी घोष, जो AI-powered predictive maintenance को आगे बढ़ा रही हैं Infinite Uptime में; निहारिका कोल्टे अलेकर, जो advanced drone solutions बना रही हैं Volar Alta में; श्वेता शेट्टार, जो इंडस्ट्रियल सेफ्टी के लिए impressive AIoT डिवेलप कर रही हैं Docketrun में और इनके साथ-साथ और भी कई महिलाएँ इस क्रांति को लीड कर रही हैं।
मुझे पूरा विश्वास है कि भारत का भविष्य हमारी महिलाओं द्वारा ही निर्मित होगा। अगर हम इस सफर में एक छोटा सा हिस्सा भी बन सकें, तो इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं।
मैं आगे भी ऐसी असाधारण महिला एंटरप्रेन्योर्स को सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हूँ।
इस सफर में एक छोटा सा निमित्त बनने से बड़ा सम्मान और कुछ नहीं।
हर उस महिला को जो सीमाएँ लांघकर अपने सपनों को साकार कर रही है — Happy Women’s Day!
आपकी शक्ति से ही हमारी प्रगति है!