कोरबा, 16 मार्च। गर्मी के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली (Power) की मांग में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। मार्च में ही सामान्य अवधि में डिमांड पांच हजार मेगावाट (MW) तक पहुंच गई है। रविवार को पीक अवर शुरू होते ही बिजली की मांग छह हजार मेगावाट को क्रास कर गई।

रविवार को संध्या साढ़े छह बजे की स्थिति में बिजली की मांग 6021 मेगावाट थी। हालांकि मांग के मुकाबले बिजली की उपलब्धता 6153 मेगावाट थी। सेंट्रल सेक्टर से 3961 मेगावाट बिजली ड्रावल की जा रही थी। बहरहाल मांग बढ़ने के बावजूद राज्य में बिजली की कटौती जैसी स्थिति नहीं है।

2024 के मुकाबले मार्च में बिजली की मांग में भारी इजाफा हुआ है। मार्च में सामान्य अवधि के दौरान बिजली की औसतन मांग 3969 मेगावाट थी। पीक अवर में बिजली की औसतन मांग 6148 मेगावाट दर्ज की गई थी।

 

  • Website Designing