कोरबा, 28 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को 30 मार्च को बिलासपुर आगमन हो रहा है। इस दौरान एनटीपीसी सीपत (NTPC Sipat) के तीसरे चरण की 800 मेगावाट (MW) क्षमता वाली इकाई के कार्य का शिल्यान्यास करेंगे। साथ ही कोरबा पश्चिम (Korba West) में स्थापित होने वाले 1320 मेगावाट क्षमता वाली विस्तार परियोजना के कार्य का शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़ें : BHEL को कोरबा पश्चिम में 1320 मेगावाट सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट बड़ा ऑर्डर मिला
एनटीपीसी, सीपत में तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट क्षमता वाली एक इकाई स्थापित हो रही है। यह इकाई एडवांस्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नॉलजी पर आधारित है। जानकारी के अनुसार इस इकाई की स्थापना की प्रारंभिक लागत 9790.87 करोड़ रुपए है। पिछले साल सितम्बर में एनटीपीसी बोर्ड ने इस इकाई की स्थापना को मंजूरी दी थी। बीएचईएल को इकाई निर्माण का वर्क ऑर्डर भी हो चुका है।
इसे भी पढ़ें : 9.4.0 : CIL प्रबंधन ने अपने की मंत्री को किया गुमराह!, चेयरमैन के कथन को रेड्डी के पत्र में चिपका दिया
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड द्वारा कोरबा पश्चिम में विस्तार परियोजना के तहत 660 मेगावाट क्षमता की दो इकाई स्थापित करने जा रहा है। दोनों इकाई सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होगी। बीएचईएल को इकाई निर्माण का वर्क ऑर्डर हुआ है। विस्तार परियोजना की प्रारंभिक लागत 15800 करोड़ रुपए है। जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी।