रायगढ़, 18 अप्रेल। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल पावर लिमिटेड (Jindal Power Limited) की कोल माइंस में धमाका हुआ है। ब्लास्ट में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मरने वाले मजदूर का नाम आयुष बिश्नोई (24) है, जो ओडिशा से काम करने के लिए रायगढ़ आया था। वहीं ब्लास्ट में घायल मजदूरों में चंद्रपाल राठिया (38) निवासी ग्राम कोसमपाली और अरुण लाल (43) निवासी ग्राम झरना शामिल है। दोनों की हालात नाजुक है।
जिंदल पावर लिमिटेड की कोल माइंस गारे पेलमा 4/3 और 4/4 माइंस में ब्लास्टिंग का काम चल रहा था। ब्लास्टिंग के दौरान खदान में 14-15 मजदूर थे। वहीं कुछ मजदूर ब्लास्टिंग वैन के अंदर बैठे थे, तभी एक बड़ा सा पत्थर टूटकर वैन के भीतर घुसा।
इस दौरान वैन पर पत्थर पड़ने से वैन के पीछे का दरवाजा टूट गया। अंदर बैठे मजदूर आयुष बिश्नोई को पत्थर सीधा जाकर लगा। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं पत्थर साथी मजदूरों को भी लगा, जिससे उनको भी गंभीर चोट आई है।
source : bhaskar