नागपुर, 19 अप्रेल। शनिवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्यालय में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

श्री द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि बाबासाहेब के विचारों एवं जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बाबासाहेब के संघर्ष, शिक्षा के प्रति दृढ़ विश्वास एवं मानव मूल्यों संबंधित किए कार्यों का उल्लेख किया। आगे उन्होंने बाबासाहेब के कामगारों एवं महिलाओं के लिए किए गए कार्यों पर बात की। अंत में उन्होंने बाबासाहेब की 134वी जयंती के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की विशेष उपस्थिति रही।

वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. गोपाल गोसावी ने ‘बाबासाहेब द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्य’ विषय पर तथा डॉ. सत्यजित सूर्यवंशी ने ‘बाबासाहेब द्वारा कामगारों के लिए किए गए कार्य’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पण कर बाबासाहेब को आदरांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े विषय पर प्रश्न-मंच भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में वेकोलि की संचालन समिति तथा कल्याण मंडल के सदस्य गण उपस्थित रहे। इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन में सिस्टा, ओबीसी एसोसिएशन, एससी/एसटी/बीसी कौंसिल, एचएमएस, बीएमएस, एआईटीयूसी, सीआईटीयू, इंटक एवं सीएमओएआय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

समारोह में महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन औद्योगिक संबंध विभाग की श्रीमती पूजा मडावी तथा आभार प्रदर्शन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री मिलिंद चहांदे ने किया।

  • Website Designing