कोरबा, 21 अप्रेल। वेदांता समूह (Vedanta Group) की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) के कारपोरेट अफेयर्स एवं प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक अवतार सिंह ने एक माह पूर्व ही इस्तीफा दे दिया था और वे नोटिस पीरियड पर थे। बालको में उनका 20 अप्रेल अंतिम कार्यदिवस था। अवतार सिंह बालको में छह साल से कार्यरत थे।

बताया गया है कि उन्होंने अडानी पोटर्स (Adani Ports), विशाखापत्तनम ज्वाइन किया है। कंपनी ने अभी कारपोरेट अफेयर्स एवं प्रशासन प्रमुख की जवाबदारी किसी को नहीं सौंपी है।

 

  • Website Designing