नई दिल्ली, 26 अप्रेल (Industrialpunch Desk): कमॅर्शियल कोल माइनिंग (Commercial Coal Mining) के तहत 12वें चरण की नीलामी की प्रक्रिया 16 मई से प्रारंभ हो जाएगी। 12वें दौर में 7 राज्यों में स्थित 25 कोयला खदानों को नीलामी के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
कोयला खदानों की नीलामी में सम्मिलित होने इच्छुक बोलीदाताओं को 16 मई को ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। 20 मई को टेंडर प्रक्रिया के दस्तावेजों की बिक्री की जाएगी। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई निर्धारित की गई है। 26 मई को तकनीकी बोलियों को खोला जाएगा।
बोलियों का परीक्षण 27 मई से 6 जून के बीच होगा। परीक्षण के बाद चयनित बोलीदाता 9 जून से 20 जून के बीच होने वाली ई- नीलामी में शामिल हो सकेंगे।
12वें दौर की नीलामी के लिए सूचीबद्ध की गईं कोयला खदानें :
1.Chitarpur (Revised) (Jharkhand)
2.Mahuagarhi- (Jharkhand)
3. Patal East (Western Part) (Jharkhand)
4. Rajgamar Dipside (Deavnara) (Chhattisgarh)
5. Rajgamar Dipside (South of Phulakdih Nala) (Chhattisgarh)
6. Mandakini-B (Odisha)
7. New Patrapara North (Odisha)
8. Cholapathar (Jharkhand)
9. Phutamura (Chhattisgarh)
10. Thanatola (East) (Madhya Pradesh)
11. Thanatola (North) (Madhya Pradesh)
12. Thanatola (West) (Madhya Pradesh)
13. West of Tubed (Jharkhand)
14. Dahegaon Jhunki (Maharashtra)
15. Dahegaon Saptadhara (Maharashtra)
16. Nabasan (West Bengal)
17. South of Hingla (West Bengal)
18. Tambia South (Madhya Pradesh)
19. Teram (Chhattisgarh)
20. Vijaynagar North (Chhattisgarh
21. Vijaynagar South (Chhattisgarh)
22. West of Chhal (Chhattisgarh)
23. Yensa (Maharashtra)
24. Punam Singh ki Dhani (Rajasthan)
25. Riri (Rajasthan)