रायपुर (आईपी न्यूज)। रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 6 और मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स, रायपुर ने टवीट के जरिए यह जानकारी दी। डिस्चार्ज होने वाले सभी 6 मरीज दुर्ग जिले से हैं। शनिवार को 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे। एम्स में अब 10 मरीज रह गए हैं।
COVID 19 Update-Six male patients from Durg have been discharged by AIIMS Raipur on Sunday. Presently, there are 10 patients getting COVID 19 treatment in AIIMS Raipur. All are in stable condition.#IndiaFightsCorona#covidupdates #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) May 10, 2020