कोरबा (आईपी न्यूज)। इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका द्वारा कोविड-19 त्रासदी के दौरान समाज की सेवा व सुरक्षा में तत्पर पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया। यहा आयोजन कोरबा जिले के दीपका थाना परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखा गया। प्राचार्य डा. संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने दीपका पुलिस थाना के समस्त स्टाॅफ सहित अन्य पुलिस कर्मियों को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही स्नेह रूपी बैच भी लगाया गया। थाना प्रभारी श्री सिंह ने इस सम्मान के लिए आईपीएस का आभार व्यक्त किया।

प्राचार्य डाॅ. संजय गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना त्रासदी के दौरान जहां समाज को सुरक्षित रखने में फ्रंट लाइन वाॅरियर्स के तौर पर समस्त पुलिस कर्मी समर्पण के साथ डटे हुए हैं। वे रियल हीरो के तौर पर मानव सेवा कर रहे हैं। कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से यह सम्मान किया गया।ं विद्यालय के स्टूडेंट व टीचर्स द्वारा पुष्पगुच्छ, बैच व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। शिक्षक निहारिका श्रीवास्तव व रूमकी हलदर ने कहा कि पुलिस के जवान समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऐसे में हमारा कत्र्तव्य भी है कि हम उनका सम्मान करें। स्टूडेंट्स अक्षत व तमन्ना ने कहा कि कोविड-19 से हमें सुरक्षित रखने के लिए हमारे पुलिस आफिसर्स बहुत मेहनत कर रहे हैं, हम उन्हें थैंक्स कहते हैं।

इनका किया गया सम्मान

निरीक्षक अविनाश सिंह, उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह, परमेश्वर राठौर, शिव कुमार कुर्रे, चंद्रपाल खांडे, दिलीप कुमार गोरे, भोजराज पाण्डेय, चंद्रजीत पोर्ते, सुनील कुमार कंवर, जगजीवन कंवर, चन्द्र विजय चंद्रा, अंजना टोप्पो, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, हेमंत कंवर, किरण केरकेट्टा, लेखरूपा पटेल, ईश्वरी प्रसाद लहरे, शिवराज सिंह, रामप्रसाद बसमन, एसके निर्मल, एमडी असलम आदि।

  • Website Designing