उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की आपसी टक्कर में 18 लोगों की मृत्यु हो गई।
एडीजी लखनऊ जोन, एसएन साबात ने बताया, “बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी और 18 लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।
इधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए ऐलान किया कि बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा घायलों को PMNRF से 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं: एसएन साबात, एडीजी लखनऊ जोन, उत्तर प्रदेश (2/2) https://t.co/UCulx6uqV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021
बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर) https://t.co/IucIxUnTqE pic.twitter.com/UcE0a0QkgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2021