कोरबा, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रायपुर की तरफ से अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा कोरबा से 60 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे लमना के पास सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ है। कार में सवार होकर रायपुर जिले से तीन लोग अंबिकापुर जिले के पर्यटन क्षेत्र मैनपाट महोत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान अंबिकापुर की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
खबर लगते ही मौके पर पुलिस की टीम गई थी, जिसके बाद एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। घटना के बाद से ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है।
साभार : भास्कर
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …