नई दिल्ली, 18 नवम्बर। कोल इंडिया में माइनिंग सरदार व ओवरमैन (Mining Sardar and Overman) की विभिन्न समस्याओं को लेकर कोयला राज्य मंत्री सतीश चंन्द्र दुबे ज्ञापन सौंपा गया है।

ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के राष्ट्रीय महासचिव आके तिवार ने कोयला राज्य मंत्री से पश्चिमी चंपारण, बिहार में कोयला राज्य मंत्री से मुलाकात की।

कोयला राज्य मंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जो इस प्रकार है:

  • कोल इंडिया में सिनियर आफिसर माइनिंग ई-2 में पदोन्नति हेतु रेस्ट्रिकटेड सर्टिफिकेट होल्डर को भी शामिल किया जाए
  • माइनिंग सुपरभाइजरी कैडर स्कीम 1993 में संसोधन करते हुए माइनिंग व ओवरमैन को भी अन्य कर्मचारियों की तरह (समय बद्ध) 9 प्रमोशन का लाभ दिया जाए
  • डिप्लोमा इंजीनियर्स को पूर्व की तरह ग्रेड बी में योगदान दिया जाए
  • माइनिंग सरदार व जूनियर ओवरमैन के नई भर्ती में आयु सीमा में एक बार पांच वर्ष बढ़ाया जाए
  • ओवरमैन व माइनिंग सरदार को अन्य संस्थानों की तरह जूनियर इंजीनियर का पदनाम दिया जाए
  • माइनिंग व ओवरमैन को बहाल कर रिक्त पदों को भरा जाए
  • गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग की पदोन्नति में ई-2 के स्थान पर ई-3 में किया जाए
  • विभागीय वैंकेसी एवं पदोन्नति का अनुपात में 65- 35 की जगह 50- 50 प्रतिशत किया जाए

आरके तिवारी ने बताया कि कोयला राज्य मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि एसोसिएशन की मांगों को जल्द ही निराकरण करने का प्रयास करेंगे।

  • Website Designing