रूस की एक अदालत ने यूक्रेन संघर्ष के बारे में इंटरनेट पर उपलब्ध कथित गलत जानकारी हटाने में विफल रहने के लिए तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी गूगल (Google) पर तीस लाख रूबल का जुर्माना लगाया है।
रूस के मीडिया के अनुसार, अदालत ने गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को संघर्ष से जुडी गलत जानकारी देने वाले वीडियो नहीं हटाने का दोषी पाया।
पिछले वर्ष संघर्ष शुरू होने के बाद से अमरीकी तकनीकी दिग्गज कम्पनी गूगल के रूस में कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे पहले, कंपनी ने कहा था कि अधिकारियों द्वारा उसके बैंक खाते जब्त किए जाने के बाद उसने रूस में दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन किया है। इस कारण कंपनी कर्मचारियों और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान करने में असमर्थ हो गई है।