नई दिल्ली, 05 जून। रविवार को आम आदमी पार्टी ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के खिलाफ़ जंतर-मंतर पर जन आक्रोश रैली की। इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, जब भी कश्मीर में कोई मर्डर होता है तो मीडिया में आता हैः “होम मिनिस्टर ने मीटिंग बुलाई..“ अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें एक्शन चाहिए। भारत एक्शन मांगता है। बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को प्लान बताओ। लोग मर रहे हैं।
पाकिस्तान पर बरसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा़, “ज्यादा हिम्मत मत करो, छिछोरी हरकते मत करो। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हिंदुस्तान अपने पर आ गया तो पाकिस्तान नहीं बचेगा“
मुख्यमंत्री ने कहा, जब-जब कश्मीर में भाजपा का शासन आता है, कश्मीरी पंडित पलायन करने पर मज़बूर हो जाते हैं। इसका मतलब भाजपा से कश्मीर नहीं संभलता। मैं हाथ जोड़ कर भाजपा वालों से प्रार्थना करता हूंः कश्मीर के साथ राजनीति मत करो।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए।
कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।
कश्मीरी पंडितों ने कहा-हमारी जान ख़तरे में है, हमारा ट्रांसफर कर दो तो भाजपा सरकार ने कश्मीर में ही तबादला कर लिस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी। ये तो आतंकवादियों को न्योता देना हो गया। कश्मीरी पंडित इसके खिलाफ हैं कि लिस्ट लीक क्यों की गई?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हमारी 4 मांगे हैं, केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों और फौज के लोगों के नरसंहार को रोकने की योजना देश के सामने रखे, कश्मीरी पंडितों के साथ साइन किया हुआ बांड कैंसल किया जाए, इनकी सारी डिमांड मानी जाएं और इनको सुरक्षा प्रदान की जाए।
जब भी Kashmir में कोई मर्डर होता है तो Media में आता है: "Home Minister ने Meeting बुलाई.."
अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें Action चाहिए। भारत एक्शन मांगता है।
बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को Plan बताओ। लोग मर रहे है।
-CM @ArvindKejriwal #AAPwithKashmiriPandits pic.twitter.com/g2qEoYbkLU
— AAP (@AamAadmiParty) June 5, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …