कोलकाता, 02 अप्रेल। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के प्रतिनिधि मंडल ने बीएमएस (BMS) के कोल प्रभार के लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल में एबीकेएमएस के अध्यक्ष संजय चौधरी, महामंत्री सुजीत सिंह सहित रंजन बेहरा, आशीष मूर्ति, सुष्मिता पटेल सम्मिलित रहे। चेयरमैन के समक्ष कोयला कामगारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई और मांगों को रखा गया। प्रतिनिधि मंडल ने एबीकेएमएस के 19 वें त्रैवार्षिक अधिवेशन में पारित किए गए विभिन्न प्रस्तावों पर चेयरमैन से चर्चा की गई :

  • स्थाई कर्मियों की निरंतर घटती संख्या पर चिंता जताते हुए स्थाई कर्मियों की उत्पादन में अधिक भागीदारी बढ़ाना।
  • कोयला पेंशन में स्थिरता प्रदान करने हेतु सेस की राशि 10 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति टन करने की मांग की गई। इस पर चेयरमैन द्वारा जानकारी दी गई कि जल्दी ही सकारात्मक पहल की जाएगी।
  •  कोयला उद्योग में गैर खनन में कार्य कर रहे सभी ठेका श्रमिकों (जो एचपीसी वेज के तहत कवर नहीं होते हैं) राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान, जो अधिक हो उसे मुहैया कराया जाए।
  •  कोयला उद्योग में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाए।
  • सभी ठेका श्रमिको एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को कंपनी के खाली आवासों का आबंटन किया जाए।
  • Website Designing