नई दिल्ली, 26 जून। सोमवार को बीएमएस (BMS) के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के नेतृत्व में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर, महामंत्री सुधीर घुरडे व अन्य पदाधिकारियों ने सीआईएल (CIL) चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: CMOAI का कोल सेक्रेटरी एवं CIL चेयरमैन को अल्टीमेटम, 15 जुलाई तक फैसला नहीं लिया तो आंदोलन
श्रमिक नेताओं ने चेयरमैन श्री अग्रवाल का 11वां वेतन समझौता पूर्ण कराने और इसे लागू करवाने के लिए आभार जताया तथा उनका सम्मान किया।
इसे भी पढ़ें: CIL चेयरमैन अग्रवाल SECL के आख़िरी दौरे पर पहुंचे, कुसमुंडा व गेवरा में रेल रैपिड लोड आउट सिस्टम का किया उद्घाटन
यहां बताना होगा कि NCWA- XI को लागू करवाने में सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्री अग्रवाल ने NCWA- XI के एमओयू को DPE की पेंच से बाहर निकाला और अपने स्तर पर इस लागू करवाया। सीआईएल चेयरमैन 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।