SUDHIR GHURDE
SUDHIR GHURDE

नई दिल्ली, 09 जून। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) ने के महामंत्री सुधीर घुरडे ने जेबीसीसीआई की बैठक को लेकर सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखा है।

इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल माइनिंग : 21 जुलाई से शुरू होगी 10 राज्यों के 124 कोल ब्लॉक्स की ई- नीलामी

पत्र के अनुसार सीआईएल प्रबंधन ने एकतरफा निर्णय लेते हुए जेबीसीसीआई- 11 की बैठक चार जुलाई को बुलाई है। जबकि जून में बैठक के लिए सहमति बनी थी।

श्री घुरडे ने कहा कि संघ सीआईएल के इस निर्णय का विरोध करता है। देखने में यह आ रहा है कि कोल इंडिया प्रबंधन कामगारों के वेतन समझौते को लेकर टालमटोल की नीति अपना रहा है। पहले महज 3 फीसदी एमजीबी का ऑफर, फिर जून में प्रस्तावित जेबीसीसीआई की बैठक को जुलाई में बुलाया जाना।

महामंत्री सुधीर घुरडे ने कहा कि प्रबंधन के इस रवैये को लेकर कामगारों में असंतोष पनप रहा है। ऐसी स्थिति में औद्योगिक शांति भंग होने की प्रबल संभावना है।

इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की यूनियन ने हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी, 5 दिवस काम और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग

श्री घुरडे ने सीआईएल प्रबंधन से चौथी बैठक में बनी सहमति के अनुसार जून में जेबीसीसीआई- 11 की पांचवीं बैठक आयोजित करने कहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing