नागपुर, 07 जुलाई। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) ने सीआईएल द्वारा 11वें वेतन समझौते के संदर्भ में वित्तीय पहलुओं पर विचार विमर्श करने गठित कमेटी के आदेश को वापस लेने कहा है।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों के वेतन समझौते को लेकर कोयला मंत्रालय का आया बयान, जानें क्या कहा
संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे ने कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक कार्मिक को इस आशय का पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक में इस तरह की कमेटी गठित करने को लेकर काई निर्णय नहीं लिया गया था। वित्तीय पहलुओं पर चर्चा करने को लेकर कमेटी गठित करने का सीआईएल का एकतरफा निर्णय है। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने इसे वापस लेने कहा है।
यहां बताना होगा कि बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कामगारों के 11वें वेतन समझौते को लेकर वित्तीय पहलुओं पर विचार विमर्श करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। बताया गया है कि यह समिति बीसीसीएल को लेकर बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों का वेतन समझौता : CIL ने वित्तीय पहलुओं पर चर्चा करने बनाई कमेटी
कमेटी का चेयरमैन बीसीसीएल के सीएमडी एवं निदेशक (वित्त) समीरन दत्ता को बनाया गया है। समन्वयक सीआईएल के महाप्रबंधक (श्रमशक्ति एवं औद्योगिक संबंध) अजय कुमार चौधरी होंगे। जबकि चार सदस्य यूनियन से रखे गए हैं, जो जेबीसीसीआई मेंबर भी हैं। इनमें बीएमएस से सुरेन्द्र कुमार पांडेय, एचएमएस से सिद्धार्थ गौतम, एटक से लखनलाल महतो एवं सीटू से डीडी रामानंदन को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …