अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने 50 वर्ष पुराने एक फैसले को पलट दिया है जिसमें गर्भपात को महिलाओं का संवैधानिक अधिकार माना गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन के मुकाबले छह के बहुमत से रिपब्लिकन समर्थित मिसिसिपी कानून को बरक़रार किया, जो 15 सप्ताह के बाद गर्भपात को प्रतिबंधित करता है। इस फैसले से अमरीका में गर्भपात कानूनों में बदलाव आएगा।
आशा है कि अमरीका के 50 प्रतिशत से अधिक प्रांत नए प्रतिबंध लागू करेंगे। 13 प्रांतों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भपात को गैर-कानूनी ठहराने वाले आदेश पारित भी कर दिए हैं।
राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने गर्भपात का अधिकार समाप्त किए जाने के इस फैसले की आलोचना की है और इसे आदर्श के नाम पर महिलाओं के जीवन को जोखिम में डालने वाला बताया है।
राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में कहा कि यह अदालत और देश के लिए एक दुखद दिन है। उन्होंने इस निर्णय को क्रूर बताते हुए कहा कि यह अमरीका को डेढ़ सौ वर्ष पीछे ले जाएगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …