संजय कुमार सिंह एवं व्ही. श्रीनिवास

बिलासपुर, 21 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एसईसीएल (SECL) चिरमिरी में पदस्थ इंजीनियरिंग असिस्टेंट और कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार अंकित मिश्रा, निवासी-आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रगढ़ द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि वो एसईसीएल में ठेकेदारी का कार्य करता है। उसे एसईसीएल के जीएम कार्यालय, चिरमिरी में एमसीबी द्वारा जारी निर्माण कार्य का टेण्डर मिला था। करीब दो माह बीत जाने के बाद भी वर्कआर्डर जारी नहीं हुआ।

इस संदर्भ में संजय कुमार सिंह, इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ओवर-सीयर) जीएम कार्यालय, चिरमिरी से मुलाकात करने पर उनके द्वारा 11,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई।

शिकायत के बाद के एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत की मांग करने वाले संजय सिंह को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। गुरुवार को संजय कुमार सिंह को ठेकेदार से 7,000 रुपए एवं उसके सहयोगी व्ही. श्रीनिवास को 4,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

source : NPG

  • Website Designing