कोरबा, 05 जुलाई। मंगलवार को छत्तीसगढ़ में एसईसीएल की कोरबा परियोजना की रजगामार खदान क्षेत्र में हादसा हो गया। कोयला संग्रहण वाला बंकर गिर गया।
बंकर के गिरने से इसके नीचे कोयला लोडिंग के लिए खड़ा हाइवा दब गया। इस घटना में चालक की दबकर मौके पर मौत हो गई है। चालक का नाम राधेश्याम बताया गया है।
हादसे के बाद सूचना मिलते ही एसईसीएल रजगामार के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी के जरिए हाइवा को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है।
एसईसीएल प्रबंधन की ओर से पीआरओ सनीश चन्द्रा ने घटना के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने घटना पर दुख जताया और बताया कि प्रबंधन मृतक के ने परिजनों को क्रियाओं को संपन्न कराने तत्कालिक राशि दी है। साथ ही एम्पलाइज कंपनसेशन एक्ट के तहत 10 लाख और एडिशनल एग्रेसिया की 15 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। परिजनों को समग्र रूप से 92 लाख रुपए की राशि उपलब्ध होगी। विधवा पेंशन भी सुनिश्चित की जाएगी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …