कोलकाता, 4 अगस्त। रविवार को कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने अपनी मूल कंपनी को 44.43 करोड़ रुपए का पहला लाभांश दिया।
इसे भी पढ़ें : कोल एम्प्लाइज फोरम की CIL चेयरमैन और DP के साथ बैठक, पेंशन सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बीसीसीएल द्वारा अपने संचित घाटे को खत्म करने और वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए 1,564 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की गई है, जिसमें 13,216 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।
बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) समीरन दत्ता ने एक समारोह में औपचारिक रूप से लाभांश का चेक सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद को सौंपा। 1 अगस्त को बीसीसीएल की 53वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में लाभांश भुगतान को शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किया गया था।
इसे भी पढ़ें : SECL : बीते साढ़े चार साल में कब, कहां, कितनी मौत हुई, देखें विवरण :
सीएमडी दत्ता ने कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और रणनीतिक प्रगति का श्रेय हाल के वर्षों में 15 प्रतिशत की लगातार वृद्धि दर को दिया।