दिग्गज कंपनी अडानी पोर्ट ने KPCL का अधिग्रहण किया है। ये अधिग्रहण कंपनी के लिए कारोबार के लिहाज से आगे कैसा साबित होगा और ADANI PORT स्टॉक पर निवेशकों को क्या करना चाहिए इस पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की राय इस प्रकार है-
MACQUARIE ने ADANI PORT पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य को 425 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2022/23 के लिए EPS अनुमान 9 प्रतिशत बढ़ाया है। कंपनी ने KPCL का अधिग्रहण अनुमान के कम दाम पर किया है। उन्होंने 5500 करोड़ रुपये के मुकाबले 3380 करोड़ रुपये पर अधिग्रहण किया है। हालांकि कोल पर निर्भरता बढ़ने का ग्रोथ पर असर हो सकता है।
NOMURA ने ADANI PORTS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 420 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने कृष्णपट्टनम पोर्ट का अधिग्रहण अनुमान से कम दाम पर किया है। इन्होंने 13572 करोड़ रुपये के मुकाबले 12000 करोड़ रुपये पर अधिग्रहण किया है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2021 में EBIDTA में कोविड का पूरा असर डिस्काउंटेड है। लेकिन मैनेजमेंट का 1200 करोड़ रुपये का EBITDA अनुमान है।
CITI ने ADANI PORTS पर खरीदारी की रेटिंग दी है और लक्ष्य को 402 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि वित्त वर्ष 2021 में कृष्णपट्टनम पोर्ट से 1200 करोड़ रुपये का EBITDA संभव है। कंपनी का वित्त वर्ष 2023 तक KPCL का EBITDA दोगुना करने का लक्ष्य है और मौजूदा स्तर पर वैल्युएशन आकर्षक है।
MORGAN STANLEY ने ADANI PORTS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य को 396 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अधिग्रहण से वॉल्यूम 100MT से ज्यादा होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2025 तक KPCL का वॉल्यूम 100MT होने का अनुमान है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023 तक KPCL का EBITDA दोगुना होने का अनुमान है।