नागपुर, 14 नवम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) जय प्रकाश द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त तथा कार्मिक) बिक्रम घोष तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने कोलकाता में आयोजित एक बैठक के दौरान, कोल इंडिया लिमिटेड अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद को अंतरिम लाभांश चेक (249 करोड़ 86 लाख 11 हजार रुपए) प्रदान किया।
इसे भी पढ़ें : SECL : ऑफटेक 100 मिलियन टन के पार, लेकिन प्रोडक्शन में पीछे
अंतरिम लाभांश का यह चेक WCL कर्मियों के दृढ़ संकल्प, अथक परिश्रम और सामूहिक उपलब्धि का प्रतीक है। वर्ष 2024 से पहले WCL ने वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान कोल इंडिया को लाभांश का भुगतान किया था।
निरंतर चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भी WCL ने एकजुटता भावना के साथ विपरीत परिस्थितियों का डट कर मुकाबला किया और अपनी प्रतिबद्धता से विजय पथ को प्राप्त किया।
इस अवसर पर WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आज WCL की ₹7442.84 करोड़ की नेटवर्थ है तथा वित्त वर्ष 2023-24 में WCL ने ₹4,181.67 करोड़ की लाभप्रदता को प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों मे WCL ₹1,458.25 करोड़ के लाभ के साथ मजबूत स्थिति में है। यह अंतरिम लाभांश, कोल इंडिया लिमिटेड तथा हमारे देश की ऊर्जा सुरक्षा के व्यापक हित में योगदान देने के लिए WCL की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय : विशेष अभियान 4.0 के जरिए कबाड़ बेचकर 38.27 करोड़ रुपए कमाये
इस अवसर पर WCL के महाप्रबंधक (वित्त) दिनेश कुमार चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित रहे।