भोपाल, 29 जून। छतरपुर में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे को सकुशल बचा लिया गया और उसे इलाज लिए अस्पताल दाखिल किया गया है।

यहां बताना होगा कि छतरपुर के नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 4 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। यहां खेलते- खेलते वह करीब 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बोरवेल के बराबर गड्डा किया गया। करीब सात घण्टे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया।

बोरवेल के अंदर कैमरा डाला गया थो, जिससे बच्चे का मूवमेंट नजर आ सके। बोरवेल में आक्सीजन भी पहुंचाई गई। बारिश और खेत में कीचड़ होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी दिक्कत आई।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया, भांजे दीपेंद्र के सकुशल बोरवेल से निकलने पर माता-पिता और प्रशासन की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! रेस्क्यू टीम ने बहुत सराहनीय कार्य किया है। दीपेंद्र भी अत्यंत साहसी है, उसकी बातों में बहादुरी की झलक साफ दिखाई दी। मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने और उज्जवल भविष्य हेतु कामना करता हूं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing