नई दिल्ली, 29 मार्च। कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन का लक्ष्य पार कर लिया है। दोनों कंपनियों ने वित्तीय वर्ष खत्म होने के तीन दिवस पूर्व की यह सफलता हासिल की है। इसके पहले सीसीएल ने कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा किया है।
इसे भी पढ़ें : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड : चालू वित्तीय वर्ष का टारगेट किया पार
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 28 मार्च की स्थिति में 135.24 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन (Coal Production) दर्ज किया। चालू वित्तीय वर्ष के लिए एनसीएल के समक्ष 135 मिलियन टन का लक्ष्य था। इसी तरह एनसीएल ने कोल डिस्पैच का टारगेट भी पूरा कर लिया है। 28 मार्च की स्थिति में कंपनी ने 135 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले 136.14 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें : SECL निदेशक वित्त श्रीनिवासन रायगढ़ क्षेत्र के दौरे पर, खदानों का लिया जायजा
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने भी 28 मार्च की स्थिति में 68.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर टारगेट पार किया है। कंपनी के समक्ष 68 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य था। 28 मार्च की स्थिति में डब्ल्यूसीएल ने लक्ष्य से अधिक 69.44 मिलियन टन कोल डिस्पैच दर्ज किया है। कोल डिस्पैच का टारगेट 68 मिलियन टन था।