कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार होने का आह्वान किया है। बेंगलुरु में आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने लड़ाई जीती है, लेकिन 2024 में युद्ध जीतना है। श्री खरगे ने राज्य में 35 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस नेताओं के मेकेदातु मार्च और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में चुनाव जीतने में मदद की।
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने आश्वासन दिया कि पार्टी के घोषणापत्र में दिए गए सभी आश्वासनों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पांच मुख्य आश्वासनों को पूरा किया जाएगा। श्री शिवकुमार ने बताया कि सरकार गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कल शाम साढ़े पांच बजे पार्टी विधायक दल की बैठक होगी।
इस अवसर पर पार्टी नेता सिद्धारमैया ने कहा कि लोग भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे और वे बदलाव चाहते थे। संवाददाता सम्मेलन में यह भी जानकारी दी गई कि रैयत संघ के दर्शन पुत्तनय्या और निर्दलीय विधायक पुट्टास्वामी गौड़ा ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है।