पंजाब में कुछ समय बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को फिरोजपुर के हुसैनीवाला की सभा में पीएम मोदी के पहुंचने से रोकने के लिए रास्ते में बाधा खड़े करने का मुद्दा गरमा गया है।
इसे भी पढ़ें : WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा – वर्ष 2022 में कोविड महामारी समाप्त हो जाएगी
दैनिक ट्रिब्यून के मुताबिक फिरोजपुर डीआईजी इंदरबीर सिंह और एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस फिरोजपुर जिले में पीएम का स्वागत करने वाले थे, लेकिन 200 प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखा था। इससे वे पहुंच नहीं सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुकना पड़ा। इस दौरान पास के गुरुद्वारे से इसकी घोषणा कर दी गई। उसको सुनकर वहां और अधिक किसान पहुंच गए। तब प्रधानमंत्री की सुरक्षा जोखिम में देख एसपीजी टीम को उनको वहां से निकालने का फैसला करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें : भारतीय रिजर्व बैंक : ऑफलाइन डिजिटल लेनदेन को मिली अनुमति
पीएम की सुरक्षा में चूक पर कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा, “यह दुःखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दौरा बाधित हो गया। लेकिन, हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधक नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।”
I condemn the obstructing the route of The PM Narendra Modi in Punjab #Shame pic.twitter.com/4DbsGLVYQp
— save nature (@SaveNatureFirst) January 5, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …
साभार : जनसत्ता