नई दिल्ली, 03 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया है। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से गुजरात में फिर से सरकार बनायेगी। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा अगले पांच वर्षों में राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य करेगी।
निर्वाचन आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में दो चरणों पहली दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा।
पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। पांच नवम्बर को पहले चरण की और 10 नवम्बर को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले चरण के तहत 14 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। पत्रों की जांच 15 नवम्बर को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवम्बर है। दूसरे चरण के लिए 17 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। पत्रों की जांच 18 नवम्बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवम्बर है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही 8 दिसंबर को कराई जाएगी। श्री कुमार ने बताया कि इस बार 4 करोड़ 90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में मतदान के लिए कुल 51 हजार 782 केंद्र बनाए जाएंगे।
राज्य विधानसभा की 182 सीटों के लिए चुनाव होना है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
इससे पहले आयोग ने 14 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को 68 सीटों के लिए मतदान होगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …