भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल दिल्ली में होगी। बैठक की शुरूआत भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के उद्घाटन भाषण से होगी और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समापन भाषण के साथ समाप्त हो जाएगी।
आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरूण सिंह ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में काम कर रहे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होगा।
कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बैठक में कुछ सदस्य उपस्थित रहेंगे जबकि अन्य सदस्य वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे।
कोविड महामारी के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक हो रही है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …