भारत से कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पादों का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़ा

अप्रैल से नवम्‍बर 2021-22 में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा चावल के निर्यात से प्राप्‍त हुई। चावल के निर्यात से पांच हजार 937 मिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा आई।

भारत से कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पादों का निर्यात चालू वित्‍त वर्ष के पहले आठ महीनों में पिछले वित्‍त वर्ष की इस अवधि के मुकाबले 13 प्रतिशत बढ़ गया है।

कृषि और प्रसंस्‍कृत खाद्य उत्‍पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के अंतर्गत इन उत्‍पादों का निर्यात अप्रैल से नवम्‍बर 2020-21 के 11 हजार 671 मिलियन डॉलर के मुकाबले अप्रैल से नवम्‍बर 2021-22 में बढ़कर 13 हजार 261 मिलियन डॉलर हो गया। प्राधिकरण ने 2021-22 में 23 हजार 713 मिलियन डॉलर के उत्‍पादों का निर्यात तय किया है।

अप्रैल से नवम्‍बर 2021-22 में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा चावल के निर्यात से प्राप्‍त हुई। चावल के निर्यात से पांच हजार 937 मिलियन डॉलर विदेशी मुद्रा आई। वहीं मांस, दूध और मुर्गी पालन के उत्‍पादों के निर्यात में भी 12 प्रतिशत बढोतरी हुई। अप्रैल से नवम्‍बर 2021-22 तक फलों और सब्जियों का निर्यात भी 12 प्रतिशत बढ़कर 1720 मिलियन डॉलर पहुंच गया जो पिछले वित्‍त वर्ष की इसी अवधि में 1536 मिलियन डॉलर था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing