नई दिल्ली, 24 जून। कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि 30 सितम्बर तक अधिकारियों का पे- स्केल अपग्रेडेशन नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाने मजबूर होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI @ Inside Story : CIL चेयरमैन ने DPE के जबड़े से 19% MGB को ऐसे निकाला बाहर
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव (AIACE) के प्रधान महासचिव पीके सिंह राठौर ने सीआईएल चेयरमैन को पत्र भेजा है। AIACE ने NCWA- XI को सफलतापूर्वक पूरा करने और इसे लागू करने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए बधाई दी है।
चेयरमैन को लिखे गए पत्र में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेस (DPE) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवम्बर, 2017 का भी उल्लेख करते हुए कहा गया है कि NCWA- XI के लागू होने से कामगारों और अधिकारियों के बीच में वेतन विवाद का टकराव और बढ़ जाएगा। इसलिए अधिकारियों को व्यक्तिगत वेतन पैकेज के माध्यम से वेतन सुरक्षा प्रदान करना होगा।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कामगारों को किया खुश, लेकिन अधिकारी हुए नाराज, पे- स्केल अपग्रेडेशन नहीं हुआ तो …
AIACE ने कहा है कि यदि 30 सितम्बर तक वेतन विवाद को खत्म नहीं किया तो अधिकारी आंदोलन का रास्ता अपनाने मजबूर होंगे।