नई दिल्ली, 11 अप्रैल : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की आज महत्वपूर्ण स्टैडिंग कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में संसद में वित्तमंत्री की पेंशन को लेकर की घोषणा को चुनावी प्रपंच बताते हुए अपने संघर्ष को और धारदार बनाने का ऐलान किया गया।

इसे भी पढ़ें : RKKMS की चिंतन बैठक में जमा गरजे, कहा- JBCCI में इंटक आ चुका है, कामगारों के साथ अन्याय नहीं होगा, जस्ट ट्रांजिशन का उठाया मुद्दा

बैठक में कल रेलवे के साथ होने PNM के एजेंडे पर भी बात हुई। AIRF महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि हिमाचल के चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से पार्टी सकते में है, लिहाजा कर्नाटक समेत कई दूसरे बड़े राज्यों में होने वाले चुनाव हार के डर से संसद में NPS में सुधार की बात करते हुए एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है, जबकि यदि कमेटी कुछ भी नहीं करने वाली है।

महामंत्री ने कहाकि वित्तमंत्री के ऐलान के बाद भी हमे शांत नही बैठना है , संघर्ष समिति ने जो कार्यक्रम तय किए है, हमे उस पर आगे बढ़ना है।

AIRF के साथ कल 11 अप्रैल को होने वाली PNM की बैठक के एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसमे जोन के महामंत्री ने अपने विचार रखे। बैठक में अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया, कार्यकारी अध्यक्ष जे आर भोसले, कोषाध्यक्ष शकरराव, राजा श्रीधर, प्रवीना सिंह, वेणु पी नायर, मुकेश गालव, मुकेश माथुर, के एल गुप्ता, आर डी यादव, एस एन पी श्रीवास्तव, मनोज बेहरा, आशीष विश्वास, गौतम मुखर्जी, अमित घोष, एस के त्यागी, एल एन पाठक, चंपा वर्मा जया अग्रवाल, एस श्रीनिवास, बसंत चतुर्वेदी, आर सी शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में पीड़ा- कुन्फर सुरंग का उद्घाटन किया

AIRF के शताब्दी वर्ष, उसकी तैयारियों और प्रचार प्रसार पर भी बात हुई। इसमें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ स्लोगन देने वाले संदीप जगलान और V4U से वंदना ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई अहम सुझाव दिए।

  • Website Designing