नई द‍िल्‍ली: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आती रहती है। एक बार फिर से एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। एयरटेल ने पेप्सीको के साथ पार्टनरशिप कर ली है। अब पेप्सीको के फूड, स्नैक और बेवरेज खरीदने पर मिलने वाले एक कूपन कोड के जरिए एयरटेल प्रीपेड ग्राहक मुफ्त डेटा पा सकते हैं।

जी हां अब एक नई सुविधा के तहत कंपनी अपने प्रीपेड कस्टमर्स को 2जीबी मुफ्त डेटा ऑफर कर रही है। इसके लिए एयरटेल ने खाद्य पदार्थ बेचने वाली कंपनी पेप्सीको के साथ पार्टनरशिप की है। इस ऑफर के तहत पेप्सीको के फूड, स्नैक और बेवरेज खरीदने पर मिलने वाले एक कूपन कोड के जरिए एयरटेल प्रीपेड ग्राहक 2जीबी तक मुफ्त डेटा पा सकते हैं।

इस तरह मिलेगा 2जीबी फ्री डेटा

बता दें कि टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि लेज़ चिप्स, डोरिटॉज़ और कुरकुरे जैसे पेपिस्को प्रॉडक्ट के सभी प्रमोशनल पैक के साथ एक कूपन कोड दिया जा रहा है। एयरटेल प्रीपेड ग्राहक इन कोड का अधिकतम 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। तीनों बार अलग-अलग कोड होना जरूरी है। यह 12 डिजिट का एयरटेल प्रोमो कोड प्रमोशनल पैकेट के अंदर की साइड लिखा होगा। कोड मिलने के बाद यूजर्स एयरटेल थैंक्‍स के जरिए माई कूपन्‍स सेक्शन में जाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि हर कोड पर अलग अमाउंट का फ्री डेटा मिलेगा, जो पैकेट की कीमत पर निर्भर करेगा। यह ऑफर 3 अगस्त 2020 से शुरू हो रहा है, जो 31 जनवरी 2021 तक चलेगा।

इन सामान को खरीदने पर मिलेगा कोड

ऐसा करते ही यूजर्स को डेटा मिल जाएगा, जिसे वह 31 जनवरी से पहले तक कभी भी रिडीम कर सकते हैं। ऑफर के तहत मिलने वाला फ्री डेटा 3 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह यूनीक कोड चार प्रकार के प्रॉडक्ट- लेज़ चिप्स, डोरिटॉज़, कुरकुरे और अंकल चिप्स के साथ मिलेगा। यह 10 रुपये वाले और 20 रुपये वाले, दोनों कीमत के पैकेट के भीतर लिखा होगा। यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि जो पैकेट वह खरीद रहे हैं वह प्रोमो ऑफर के साथ वाला ही हो।

 

Source : goodreturns

  • Website Designing