DD Ramanandan

धनबाद, 30 मार्च। सीटू (CITU) से सम्बद्ध ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन (All India Coal Workers Federation) का 11वां तीन दिवसीय सम्मेलन सीएमपीडीआई परिसर में आयोजित हुआ। सम्मेलन के दौरान नए पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों चयन किया गया। जी के श्रीवास्तव फेडरेशन के अध्यक्ष होंगे। महासचिव की जवाबदारी डीडी रामनंदन को दी गई है। देखें नई कार्यसमिति की सूची :

  • अध्यक्ष : जीके श्रीवास्तव
  • कार्यकारी अध्यक्ष : आरपी सिंह
  • उपाध्यक्ष : अरूप चटर्जी, रंजीत मुखर्जी, फागू बेसरा, मानस मुखर्जी, सुजीत भट्टाचार्य, दिलीप मंडल, बसंत कुमार, देवेंद्र निराला, अमृत लाल विश्वकर्मा, आरके तिवारी, पीएस पांडे, एच एस बेग, राजा रेड्डी, जोगिंदर महतो
  • महासचिव : डीडी रामनंदन
  • संयुक्त महासचिव : वीएम मनोहर
  • सचिव : जयनारायण महतो, सोनाराम मांझी, सपन बनर्जी, बंसगोपाल चौधरी, गौरांगो चार्जी, बिनोद सिंह, बुद्धदेव सामंत, मानस चटर्जी, बीके पटेल, सिद्धार्थ घटक, इंद्रदेव चौहान, अजय शर्मा, अरुण कुमार सिंह, समीर बिस्वास, रोहित कुमार, विजय भोई, आरएन शर्मा, नरसिम्हाराव, अली राजेंद्र, धनेश्वर तुरी
  • कोषाध्यक्ष : सुखोप्रिया चक्रवर्ती
  • Website Designing