Green AIIMS के नाम से जाना जायेगा बिलासपुर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

श्री मोदी ने इस अस्‍पताल की आधारशिला प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की केन्‍द्रीय योजना के अंतर्गत अक्तूबर 2017 में रखी थी।

बिलासपुर, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने इस अस्‍पताल की आधारशिला प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा की केन्‍द्रीय योजना के अंतर्गत अक्तूबर 2017 में रखी थी।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि विजय दशमी पर शुरू की गई ये परियोजनाएं भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के सपने को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

उन्‍होंने कहा कि आज बिलासपुर को शिक्षा और चिकित्‍सा सुविधाओं की दो सौगात मिली हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में सरकार ने देश के दूर-दराज के इलाकों के लोगों तक विकास का लाभ पहुंचाने का काम किया है। श्री मोदी ने जिक्र किया कि बिलासपुर में एम्‍स के बनने से हिमाचल के लोगों को किफायती चिकित्‍सा सुविधाएं मिलेंगी। ये संस्‍थान पर्यावरण अनुकूल भी है और इसे ग्रीन एम्‍स के नाम से जाना जायेगा।

एम्‍स बिलासपुर का निर्माण एक हजार चार सौ सत्तर करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। यह एक अत्याधुनिक अस्पताल है जिसमें 18 स्पेशयलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 64 आईसीयू बिस्‍तर के साथ 750 बिस्‍तर हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो सौ 47 एकड़ में फैले इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं सहित आधुनिक नैदानिक मशीनें जैसे -अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई हैं। यहां अमृत फार्मेसी, जन औषधि केंद्र और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक भी है।

एम्‍स के उद्घाटन में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मौजूद थे।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को एम्‍स का उपहार देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्‍यक्‍त किया।
भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने हर क्षेत्र में राष्‍ट्र की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री के कार्यों को रेखांकित किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले वर्षों में केन्‍द्र सरकार द्वारा की पहलों पर प्रकाश डाला।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing