धनबाद, 16 दिसम्बर। सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में 53वीं अखिल भारतीय खदान बचाव प्रतियोगिता – 2024 (All India Mine Rescue Competition) का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डीजीएमएस के निदेशक खान सुरक्षा और इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्याम मिश्रा ने किया।
मंच पर बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागचारी, महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) अरुण कुमार तथा अन्य डीजीएमएस से अन्य प्रमुख निर्णायक और अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : CIL : सोलर प्रोजेक्ट से 3000 MW बिजली प्राप्ति का लक्ष्य, अब तक 14 परियोजनाओं पर हुआ काम
बीसीसीएल के जीएम (सुरक्षा एवं बचाव) अरुण कुमार ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया। इसके बाद मुख्य निर्णायक द्वारा प्रतियोगिता के ध्वज फहराया गया और तत्पश्चात मुख्य निर्णायक एवं गणमान्य अतिथियों के साथ सभी टीमों का औपचारिक परिचय देने के बाद माइन रेस्क्यू स्टेशन, धंसार के अधीक्षक पी. आर. मुखोपाध्याय द्वारा खदान बचाव शपथ (त्मेबनम च्समकहम) दिलायी गई।
इस अवसर पर एक विशेष अंतरराष्ट्रीय अतिथि एलेक्स ग्रिस्का, सचिव-कोषाध्यक्ष, इंटरनेशनल माइन रेस्क्यू बॉडी, भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “भारत में इस प्रकार की किसी भी खदान बचाव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहली बार आना हुआ है। भारतीय खदान बचाव प्रणाली की बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि खदान बचाव कर्मियों की प्रतिबद्धता और टीमवर्क के साथ भारतीय रेस्क्यू प्रणाली ने काफी प्रगति की है।”
मुख्य निर्णायक और डीजीएमएस के उप महानिदेशक श्याम मिश्रा ने कहा, “53वीं अखिल भारतीय खदान बचाव प्रतियोगिता न केवल खदान बचाव कर्मियों की तकनीकी दक्षता और समर्पण का प्रदर्शन है, बल्कि यह खनन उद्योग में सुरक्षा और बचाव कार्यों की उच्चतम मानकों को प्राप्त करने का माध्यम भी है। मुझे विश्वास है कि इस आयोजन से सभी प्रतिभागी टीमों को नई सीख और प्रेरणा मिलेगी।”
इसे भी पढ़ें : MCL का कोयला उत्पादन 150 मिलियन टन के पार पहुंचा
इसके बाद उन्होंने प्रतियोगिता के औपचारिक रूप से उद्घाटन की घोषणा की। उद्घाटन के बाद सभी 32 टीमों ने आकर्षक मार्च-पास्ट कर अपने अनुशासन और जोश का प्रदर्शन किया।
इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न कंपनियों की पांच महिला टीमें भी भाग ले रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है।