ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कुछ मीडिया चैनलों की रिपोर्टिंग पर ऐतराज जताया है।
बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर उसके द्वारा कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
कुछ मीडिया चैनल बोर्ड के कुछ सदस्यों की निजी राय को बोर्ड का स्टैंड मानकर ग़लत बात पर बोर्ड को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। यह बात पत्रकारिता मूल्यों के विपरीत है।
मीडिया चैनलों को इस तरह के कृत्यों से बचते हुए बोर्ड से तालिबान की ख़बरों को नहीं जोड़ना चाहिए।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तालिबान और अफ़ग़ानिस्तान की राजनीतिक स्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कुछ मीडिया चैनल बोर्ड के कुछ सदस्यों की निजी राय को बोर्ड का स्टैंड मानकर ग़लत बात पर बोर्ड को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। यह बात पत्रकारिता मूल्यों के विपरीत है। (1/2)
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) August 18, 2021