नई दिल्ली, 06 अगस्त। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू एल्यूमिनियम उत्पादन के आंकड़े जारी किए गए हैं। इसके अनुसार देश में 10 लाख 17 हजार टन एल्यूमिनियम उत्पादन हुआ। 2021 की समान अवधि में 9 लाख 81 हजार टन उत्पादन दर्ज किया गया था।
इसे भी पढ़ें : 8वें वेतन आयोग को लेकर केन्द्र सरकार ने संसद में यह जानकारी दी
देश में चार कंपनियां एल्यूमिनियम का उत्पादन करती हैं। इनमें नालको पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), हिंडाल्को और वेदांता लिमिटेड निजी क्षेत्र की कंपनियां हैं।
पहली तिमाही में कंपनीवार उत्पादन (आंकड़े लाख टन में) :
कंपनी क्षमता उत्पादन
नालको : 4.60 – 1.16
बालको : 5.70 – 1.43
हिंडाल्को : 13.66 – 3.27
वेदांता : 18.00 – 4.31
कुल : 10.17
जून में एल्यूमिनियम की बिक्री
जून में नालको ने 37,878 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम का उत्पादन किया और 42,177 मीट्रिक टन की बिक्री की। बालको ने जून में 46,341 मीट्रिक टन प्रोडक्शन दर्ज किया। कंपनी ने 47,417 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम बेचा। वेदांता लिमिटेड द्वारा 1,42,122 मीट्रिक टन उत्पादन किया गया तथा 1,42,662 मीट्रिक टन एल्यूमिनियम की बिक्री की गई।
विश्व स्तर पर उत्पादन ज्यादा खपत कम
चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में विश्व स्तर पर एल्यूमिनियम का 17.18 मिलियन टन उत्पादन हुआ। उत्पादन के मुकाबले खपत 17.12 मिलियन टन की रही।
इसे भी पढ़ें : प्रल्हाद जोशी बोले- कोयले की कीमत तय करने में सरकार का कोई रोल नहीं, फिर CIL प्रबंधन पर किसका दबाव?
कीमतों में गिरावट
पहली तिमाही में लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) के तहत एल्यूमिनियम का औसत मूल्य 2882 अमरेकी डॉलर प्रति टन रहा। 2021 की समान अविध में मूल्य 2769 अमरेकी डॉलर प्रति टन था। चालू वित्तीय वर्ष के पहले माह यानी अप्रेल में एल्यूमिनियम का कीमत 3256 डॉलर प्रति टन थी। मई में 2826 डॉलर प्रति टन तथा जून में कीमत गिरकर 2563 डॉलर प्रति टन पर आ गई।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …