एल्युमिनियम की कीमतों में तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। मांग बढ़ने और सप्लाई कम होने से भाव चढ़ेंगे । ऊर्जा संकट के कारण चीन में उत्पादन घटा है। भारत में भी ऊर्जा संकट का बुरा असर पड़ा है। एल्युमिनियम पर World Bank का कहना है कि साल 2022 में एल्युमिनियम की कीमतें 6% तक चढ़ सकती हैं। ऊर्जा संकट बढ़ा तो और कीमतें बढ़ेंगी।
एल्युमिनियम पर FSCRIR ने कहा है कि 2022 में सप्लाई की चिंताएं बनी रहेंगे। ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार में मांग बढ़ेगी। वहीं इकोनॉमी में सुधार से मैनुफैक्चरिंग बढ़ेगी । 2022 में सेमीकंडक्टर संकट दूर होगा और गाड़ियों की मैनुफैक्चरिंग ज्यादा होगी।
इस साल अब तक एल्यूमीनियम की चाल पर नजर डालें तो इस साल एल्युमिनियम की कीमत 31 फीसदी चढ़ी है। अक्टूबर में 13 सालों की ऊंचाई पर इसके भाव पहुंचे है।