Asian Wrestling Championships : कुश्ती में, फ्रीस्टाइल पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

पिछले साल स्पेन में अंडर -23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बने अमन सहरावत ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरुषों के 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में ये स्वर्ण पदक जीता। अमन सहरावत ने क्वार्टर फाइनल में जापान के रिकुटो अराई को 7-1 से हराया था।

सेमी फाइनल बाउट में, अमन सहरावत ने चीन के जोउ वानहाओ को 7-4 के स्कोर से हराया था। फाइनल में, अमन सहरावत ने पिछले साल के कांस्य पदक विजेता किर्गिस्तान के अल्माज स्मानबेकोव को 9-4 से हराया।

अन्य भारतीय पहलवानों में दीपक ने 79 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। दो फ्रीस्टाइल पदकों के साथ प्रतियोगिता में भारत की संख्या 13 हो गई। ग्रीको-रोमन पहलवानों ने चार पदक जीते जबकि महिला पहलवानों ने सात पदक जीते।

 

  • Website Designing