अमरीका में कल पहले व्यक्ति में कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।
अमरीका के संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फॉची ने कहा कि नया वैरिएंट कोविड की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति में पाया गया। यह व्यक्ति 22 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और उसमें कोविड के हल्के लक्षण थे। उन्होंने कहा कि ऐसी आशा व्यक्त की जा रही थी कि अमरीका में ओमिक्रॉन की जल्द ही पुष्टि हो जायेगी।
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि नया वैरिएंट कम से कम 24 देशों में पहुंच गया है और इससे पीड़ित व्यक्तियों में हल्के से गंभीर लक्षण सामने आये हैं।
दक्षिण अफ्रीका में कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन की चार सप्ताह से भी कम समय में पहचान होने के बाद, कई देशों ने अपनी सीमाओं की निगरानी बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …