अमिताभ बच्चन की फिल्म मशहूर फिल्म काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने काला पत्थर के पोस्टर के साथ एक खुलासा भी किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गए। इस फिल्म की कई घटनाएं उनके व्यक्तिगत अनुभव से भरी हैं।
इस मौके पर बिग बी ने सोशल मीडिया पर ऐसा खुलासा किया कि लोगों को आश्चर्य में पड़ गए। अभिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ज्वाइन करने से पहले अपनी पहली नौकरी कहां की थी।
अमिताभ बच्चन ने लिखा- काला पत्थर को 42 साल पूरे हो गये हैं। ओह !!! काफी समय हो गया.. और इस फिल्म से मेरे काफी सारे पर्सनल अनुभव जुडे हैं। जब मैं अपनी कलकता कंपनी में कोल डिपार्टमेंट में काम करता था। फिल्मों में आने से पहले मेरी पहली नौकरी। मैने धनबाद और आसनसोल में कोयला खदानों में वास्तव में काम किया।
फिल्म काला पत्थर 1979 में रिलीज हुई थी। मूवी में अमिताभ बच्चन ने पूर्व नेवी कैप्टन का रोल किया था। जो कि अपना अतीत भुलाने के लिए कोयला खदान में काम करता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार, राखी, परवीन बाबी, नीतू सिंह, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में दिखे थे। इस एक्शन ड्रामा को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। स्क्रीनप्ले सलीम-जावेद ने लिखा था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …